श्रन में गाँठ न बांधें,नहीं तो
गले की फांस बन जाती हैं।
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपको सहारे की जरूरत है तो अपने प्रियजनों का सहारा बेहिचक लें या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है तो आप उसके मददगार बन जाइए और नहीं तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं। ऐसा करके न सिर्फ जि़न्दगी बचाई जा सकती है बल्कि ऐसा करके दूसरों के लिए प्रेरणा भी बन सकते हैं। आपका जीवन किसी के अमूल्य है।
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें
और सामाजिक बने रहें।